Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

हेसकॉम, के कार्यालय मगरमच्छ लेकर पहुंचे, बिजली कटौती से कर्नाटक के परेशान किसान

 इस साल कम बारिश होने से कृषि कार्य में हो रही है परेशानी:कृषि विभाग के अधिकारि


कर्नाटक के विजयपुरा के किसान सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी (हेसकॉम) के बिजली कटौती से परेशान होकर मगरमच्छ लेकर कार्यालय में पहुँच गए। किसानों को दिन में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति से उन्हें रातों में पानी चलाना पड़ रहा है जिंस वजह से रात को खेतों में जाना पड़ रहा है। रात को खेत में जाने पर जंगली जानवर और कीड़े मकोड़े का खतरा बना रहता है। जिसकी वजह से किसानों ने असामान्य विरोध किया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि कृष्णा नदी से सीकार की तलाश में मरगमच्छ आया होगा।

दिन में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण देर रात बिजली आने पर किसान अपने खेत में गया था। फिर उसे खेत में मगरमच्छ दिखा उन्होंने ग्रामीणों को बताया ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को रस्सी में बांध लिए। उसके बाद बिजली कटौती से परेशान कर्नाटक के विजयपुरा के किसानों ने  19 अक्टूबर को खतरे का आभास कराने के  लिए बिजली आपूर्ति कार्यालय मगरमच्छ को ले पहुंचे। जिससे बिजली कार्यालय के सभी अधिकारी डर गए। उसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को फ़ोन लगाया फिर किसानों को दिन में बिजली न काटने का आश्वासन दिया और मगरमच्छ को वन विभाग ने अलमाटी बांध में ले जा कर छोड़ दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ