Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

वनडे विश्व कप - भारत ने द.अफ्रिका को 243 रन से हरा कर , कोहली के जन्मदिन पर कोहली का शतक

 49 शतक : सचिन के बराबरी पर पहुंचे विराट




विराट ने रविवार को अपना 35 वें जन्मदिन को यादगार मनाया और दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ शतक ठोक दिया। भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाए और लक्ष्य का पिछा करते हुए द.अफ्रीकी टिम 27.1 ओवर मे 83 रन पर ढेर हो गई। विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक 49 शतक कि बराबरी कर ली। विराट ने 277 पारियो मे ये कमाल किया जबकि सचिन ने 452 पारियो मे किए थे।

लगातार आठवीं  जीत

2003 के बाद टीम इंडिया ने पहली बार विश्व कप में आठ मुकाबले जीते है। भारत ने द.अफ्रिका को विश्व कप में लगातार तीसरी मात दी। 2015 और 2019 में भी भारत ने विश्व कप जीता था।

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ