बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्रा को 1:30 बजे रात को गन पॉइंट पर रखकर उसके साथ छेड़छाड़, कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया जिस घटना के बाद छात्रों में बढ़ा आक्रोश
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आई.आई.टी की छात्रा करीब 1:30 बजे रात को अपने दोस्त के साथ बाहर किसी काम से जा रही थी। इस समय तीन मनचलों ने एक बाइक से आते हैं और भदे-भदे कमेंट करते हैं । और दोनों को एक दूसरे से अलग करके छात्रा को गन पॉइंट पर रखते हैं। और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं जिसका वीडियो भी बनाते हैं। और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी देते हैं छात्रा बहुत ही डर जाती हैं उसने कैसे भी करके अपनी जान बचाती हैं और वहां से भाग निकलती हैं। भागते भागते प्रोफेसर के घर में घुस जाती हैं आपको बता दे की घटना बी.एच.यू कैंपस से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फार्म के पास की है जहां की कुछ ही दूरी पर प्रोफेसर का घर है
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। बयान दर्ज कराये काफी दिन बीत चुके हैं। पर अभी भी कोई सुराक हाथ नहीं लगा। जिस वजह से छात्रों का आक्रोश सातवें आसमान पर हैं। विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं डायरेक्टर हाए हाए का भी नारा लगा रहे हैं। छात्रा का बयान पुलिस के अलावा मजिस्ट्रेट के पास भी दर्ज हो चुका है ऐसा मामला यह पहला नहीं है इससे पहले 2017 में ऐसी घटना एक छात्रा के साथ हो चुकी है। जिसको लेकर बी.एच.यू के कैंपस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पर भी सवाल उठता है।
0 टिप्पणियाँ