Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार शिक्षक भर्ती के चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए नीतीश और तेजस्वी, नौकरियों को लेकर किया बड़े ऐलान

 BPSC: नितीश और तेजस्वी ने पटना के गांधी मैदान मे 25000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये।


बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 120336 नए टीचरों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौपा गया । जिसमे से 25000 शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान मे सीएम नीतिश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र दिए।

602 बसों से 27 जिलों से 25000 शिक्षक गांधी मैदान पहुंचे थे। भागलपुर पूर्णिमा और सहरसा प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले जिलों की शिक्षा गाँधी मैदान नहीं आए इन तीनों प्रमंडलों के अंतर्गत आने वाले इकरा जिलों के सभी शिक्षकों उनके जिले में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा गया पटना नालंदा और वैशाली जिले के सभी सफल शिक्षक पटना पहुंचे थे।

1.20 लाख शिक्षक भर्ती होगी दो माह के अंदर

सीएम नीतीश कुमार बोले कि हमने 10 लाखों लोगों को नौकरी और 10 को रोजगार देने की बात कही थी। हम चाहते हैं कि दो माह में शेष शिक्षकों की भर्ती करा ली जाए। 1,50,000 से ज्यादा हो गया,  1.20,00,000 आज हो गया इसके अलावा 50 हेड मास्टर और 50,000 पुलिस सिपाही। हम चाहते हैं कि डेढ़ साल में हम लोग 10,00,000 कर दें। ये  आज तक कहीं हुआ है क्या 5,00,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिल गया है। 5,00,000 नौकरी और 5,00,000 रोजगार हम पूरा कर रहे हैं।

राज्य कर्मचारी का दर्जा नियोजित शिक्षकों को

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी बना देंगे जिसके लिए एक मामूली सी परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद उन्हें भी  राज्य  कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा।

गाँधी मैदान में पहुंचे थे इन जिलों से सफल शिक्षक

पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपूरा, जमुई, लखीसराय, गया, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, गोपालगंज और सीवान।


ये भी पढे ः

https://madhushalaofficial.blogspot.com/2023/10/blog-post_28.html

https://madhushalaofficial.blogspot.com/2023/10/blog-post_27.html

https://madhushalaofficial.blogspot.com/2023/10/30.html

https://madhushalaofficial.blogspot.com/2023/10/blog-post.html


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ