Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

शोधकर्ताः यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया

 कैंसर रोगियों के उपचार का आकलन डॉक्टर अब  एआई की मदद से कर सकेंगे।


कैंसरःcancer

अमरीकाः  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से ऐसा मॉडल बनाया है, जो कैंसर पीड़ित लोगों के उपचार की सफलता के बारे में आकलन कर सकेगा। इसके लिए  एआई मॉडल एपिजेनेटिक कारको (जिन अध्ययन) का उपयोग करेगा। यूसीएलए हेल्थ जोनल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर की शोधकर्ताओं का दावा है कि ट्यूमर में एपीजेनेटिक कारकों को एनकोड करने वाले कुछ जिन का कैंसर के उपचार की परिणामों से पूर्वानुमानित संबंध होता है ।

शोधकर्ताओं ने 24 प्रकार के कैंसर टयूमर का किया अध्ययनः 

एपिजेनेटिक पैटर्न और उनके परिणामों में संबंध जानने के लिए 24 प्रकार के कैंसर ट्यूमर को समूहों में वर्गीकृत किया। इसके बाद 720 एपीजेनेटिक कारकों  के प्रभाव व पैटर्न का विश्लेषण किया। पाया गया कि 10 प्रकार के कैंसर रोगियों के एपीजेनेटिक पैटर्न उपचार व सर्वाइवल में समानता थी।

कैसे होगा आकलनः

शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन ए.आई माडल के कैंसर ट्यूमर में जिन अभिव्यक्ति पैटर्न का प्रयोग कर जीन को प्रभावित करने वाले एपीजेनेटिक कारकों का पता लगाया जाता है। इन कारकों को ध्यान में रखकर थेरेपी विकसित की जाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ