उत्तराखंडः उत्तराखंड में उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन के बाद 40 मजदूर छह दिनो से फंसे हुए हैं। जिनको निकालने में बहुत देरी हो रही है। इस को देख कर मजदूर के परिजनों में चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी जगह पर ज्यादे दिन फंसे रहने से शरीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में प्रभाव पड़ सकता है। ट्रामा और हाइपोथर्मिया होने का खतरा बना हुआ है सुरंग में फंसे मज़दूरों को उनके परिवार से लगातार बातचीत कराई जा रही है। और अधिकारी भी लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं ऑक्सीज, बिजली,दवाइयां और पानी सुरंग में फंसे मज़दूरों के लिए पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरंग निर्माण में निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन किया गया।
0 टिप्पणियाँ