Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजा टकरावःअमेरीकी विदेश मंत्री ब्लिंकन अम्मान में मिले अरब के नेताओं से

 इजरायल के हमलों मे तेजी आने के साथ साथ युद्ध विराम के प्रयास में भी तेजी





अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का अपने मध्यपूर्व के दूसरे आपात मिशन पर युद्धविराम के लिए यूरोप के नेताओं से अम्मान में मिले। कतर के विदेश मंत्री और अन्य अरब देशों के नेताओं से लिबनान की केयरटेकर प्रधानमंत्री से ब्लिंकन ने जॉर्डन के वरीष्ठ नेताओं से यात्रा के दौरान युद्ध के बाद गाजा के भविष्य पर चर्चा की है।  इजरायल ने हमासा के खिलाफ़ अपना हमला करते हुए गाजा सिटी को चारों ओर से घेर लिया है और गाजा पर इजरायल के इन हमलों के कारण अरब देशों के नेताओं में काफी आक्रोश और गुस्सा है। मानवीय मदद पहुँच सुनिश्चित करने के मुददे पर ब्लिंकन ने इस दौरान अरब देशों  से गाजा के मुद्दे पर चर्चा की।

हमास भी तैयार 

उधर, हमास ने भी इजरायली सेना का सामना करने के लिये पूरी तैयारी की बात कही है हमास के करीब सूत्रों का मानना है कि सुरंगों में छिपे करीब 40,000 लड़कों के साथ हमास इजरायल को अपनी शर्तों के साथ युद्ध विराम के लिए विवश कर सकता है हमास का मानना है कि सुरंग मे छुपे करीब  40000 लडको के साथ इजराईल को  अपनी शर्तो के साथ युध विराम के लिए विवश कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ