जब देश के लोकतंत्र को संभालने वाले लोग ही ऐसा करेंगे तो फिर आम जनता से क्या अपेक्षा करेंगे।
यूपी के सोनभद्र जिले की विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को नाबालिग से रेप केस में दोषी ठहराया है।उन्हें 15 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। गोंड ने 2014 में 15 वर्ष की नाबालिग लड़की का रेप किया था।
2022 में जमानत पर आकर गोंड ने दुद्वी सीट से पहली बार विधायक का चुनाव लडा था,और जीते। एमपी एमएलए अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और जेल भेज दिया गया ।सुप्रीम कोर्ट के 2013के फैसले के अनुसार किसी विधायक या सांसद को किसी अपराध के लिए 2 वर्ष से ज्यादा सजा सुनाई जाती है तो उसकी सदस्यता निरस्त हो जाती है। वे अब विधानसभा सदस्य नहीं रह पाएंगे।
पीड़िता के वकील से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस केस को लड़ने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैसों का लालच धमकी और सबूतों से छेड़छाड़...... विधायक गोंड ने रेप पीड़िता को रुपयों का लालच दिया। सबूतो से छेड़छाड़ की ,उन्होंने हर हथकंडा अपनाया इस केस से बाहर निकलने के लिए लेकिन सभी विफल रहे ।
आखिरकार पीड़िता को न्याय मिला ।
0 टिप्पणियाँ