Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अजब गजब कारनामेः बिजली कनेक्शन कटवाया किसान

 ₹1 की रिकवरी के लिए नोटिस ₹5 का तो टिकट ही लगा दिया।



        गुजरात के अमरेली जिले के कुंकावाव  के एक किसान को महज ₹1 की रिकवरी के लिए पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) की ओर से नोटिस भेजा गया। मज़े की बात तो ये है कि उस पर ₹5 का तो डाक टिकट ही लगा दिया।  7 साल पहले कुंकावाव निवासी किसान हरेश सोरठिया के खेत से बिजली कनेक्शन रद्द कर दिया गया था। लेकिन बकाया रहे ₹1 की वसूली के लिए (पीजीवीसीएल) ने  हरेश को कोर्ट का नोटिस भेजा।(पीजीवीसीएल)  ने यह नोटिस भेजने के लिये लिफाफे पर ₹5 का तो डाक टिकट लगाया। (पीजीवीसीएल)  के कुछ अधिकारियों का कहना है कि बकाया ₹1 का मामला किसने और कैसे बनाया इसकी जानकारी नहीं है।ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने कहा कि इस तरह एक रुपये के बकाये के लिए (पीजीवीसीएल) को नोटिस जारी नहीं करना चाहिये। हम मामले की जांच कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ